Rojgar Mela June 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है, तुरंत मौका का फायदा उठा लें वरना देर हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बंपर रोजगार मेला का आयोजन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक का यह सबसे बड़ा रोजगार मिला है जो उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है। यह रोजगार मेला 2 जून 2025 से चल रहा है जो की 13 जून 2025 तक चलेगा।
इस रोजगार मेला में दसवीं, 12वी, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट हर छात्रों को मौका दिया जाएगा। तो आइए इस लिख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि जून 2025 महीने में उत्तर प्रदेश में कहां-कहां रोजगार मेला लगा है? कब-कब रोजगार मेला लगेगा और रोजगार मेला का अगला तारीख कब है? इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पूरी जानकारी आपको दी जाएगी आपसे अनुरोध है कि अंत तक बने रहे।
Rojgar Mela June 2025: मेला का तिथि और स्थान
04 जून से 09 जून 2025: इन दिनों का मेला स्थल है जिला सेवा योजन कार्यालय, प्रतापगढ़
04 जून 2025: सनमती प्राईवेट आई0टी0आई0 परिसर, शामली रोड, खानजहांपुर, निकट डल्लू देवता, मुजफ्फरनगर।
04 जून 2025: मॉ पीताम्बरा निजी आई०टी०आई० जे०एम०के० शोरूम के पीछे नन्दनपुरा शिवपुरी रोड झॉसी (बृहद रोजगार मेला)
04 जून 2025: मोतीलाल महाविद्यालय‚ तहसील सैदपुर रेलवे क्रासिंग से 200मी० पश्चिम वार्ड नं०11 रहेड्डा‚ सैदपुर गाजीपुर।
05 जून 2025: इस दिन ITI अलीगंज, लखनऊ में लगेगा रोजगार मेला।
05 जून 2025: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय–बाँदा द्वारा कार्यालय–परिसर‚प्रधान डाकघर के सामने बंगालीपुरा–बाँदा
06 जून 2025: क्षेत्रीय रोजगार मेला कार्यालय, साई की टकिया क्रॉसिंग, एमजी रोड आगरा
10 जून 2025: दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नेहतौर रोड, धामपुर, बिजनौर
10 जून 2025: बाबू संत बख्स इंजीनियरिंग कॉलेज, एनएच-31, शुखपालनगर, प्रतापगढ़- 230002
10 जून 2025: डी0बी0यस0 निजी आई0टी0आई0 नुसरतपुर‚ तिलोई‚ जनपद– अमेठी।
11 जून 2025: कैंपस प्लेसमेंट, ITI तिलहार, शाहजहांपुर जिले में लगेगा रोजगार मेला।
12 जून 2025: आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में लगेगा मेला।
13 जून 2025: फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली लखनऊ रोड, नियर फरीदपुर टोल प्लाजा बरेली
Rojgar Mela June 2025 महत्वपूर्ण दस्तावेज
जितने भी अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल हो रहे हैं, जिस दिन आप रोजगार मेला में जाएं कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को ले जाना अनिवार्य है: जैसे कि सभी प्रकार के शिक्षा प्रमाण पत्र, 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन आदि के मार्कशीट, आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासवर्ड साइज फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चालू ईमेल आईडी और एक्टिव मोबाइल नंबर। इन सभी दस्तावेजों का जरूरत पड़ेगा इसलिए साथ जरूर लेकर जाए।
Rojgar Mela June 2025 – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आपको रोजगार मेला के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक बगल में दिया गया है rojgaarsangam.up.gov.in । अपने-अपने जिले के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें और उसका कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकालना ना भूले जॉब फेयर वाले दिन काम आ सकता है।